#Panipat #Kidnapped #Child #Returned<br />Panipat में 14 साल पहले एक Child को Kidnapped कर लिया गया था। परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। वो नाउम्मीद हो चुके थे। इस बीच एक चमत्कार सा हुआ और अब वह घर लौट आया है। उसकी उम्र अब 25 साल हो चुकी है। उस युवक की पूरी कहानी कुछ ऐसी है। हाल ही में एक युवक राजस्थान से ट्रेन से पानीपत पहुंचा था। ट्रेन से उतरने के बाद वह पानीपत रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। वहां मौजूद लोगों ने जब उसे देखा तो इसे समाजसेवियों के हवाले कर दिया।<br />